देखिए रोमांचक दृश्य चिंगरा पगार जलप्रपात गरियाबंद का

110 फिट की ऊचाई वाला यह Chingra pagar waterfall (चिंगरा पगार जलप्रपात) से मात्र 15 किमी की दुरी पर स्थित है। जिसमे भरपूर प्रकृति की खूबसूरती समाई हुई है। बारुका के घने जंगलो का सीना चिर Gariaband waterfall लोगों में बहुत प्रसिद्ध है. रायपुर के जतमाई घटारानी और नरहरा जलप्रपात की तरह। यदि आप भी प्रकृति का सुंदर चित्रण देखने के लिए अच्छी जगह की तलाश कर रहे है तो चिंगरा वॉटरफॉल आपके लिए एक बेहतर विकल्प हो सकता है।

अगर आप इस जलप्रपात को देखने का मन बना रहे हैं तो हमने चिंगरा पगार वॉटरफॉल गरियाबंद के बारे में पूरी जानकारी इस ब्लॉग पोस्ट में दी है, चिंगरा पगार जलप्रपात के बारे में जानने के लिए पोस्ट को ध्यान से पढ़ें।

About Chingra pagar waterfall

पर्यटन की दृष्टि से देखे तो छत्तीसगढ़ एक समृद्ध राज्य हैं, जिसमे छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में स्थित Gariaband waterfall में चिंगरा पगार जलप्रपात एक बहुत ही खूबसूरत जलप्रपात है, जो गरियाबंद मुख्यालय से महज 15 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। जिसे देखने के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं।

गरियाबंद जिले से सटे चिंगारा गांव में यह जलप्रपात होने के कारण लोग इसे चिंगारा जलप्रपात के नाम से जानते हैं। रायपुर के जतमई घटारानी और नरहरा जलप्रपात जैसे प्रसिद्ध झरनों की तरह यह भी लोगों में बहुत प्रचलित है जिसे देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ी रहती है।

चिंगरा पगार जलप्रपात गरियाबंद [ Chingra pagar waterfall Gariaband ]

चिंगरा पगार जलप्रपात एक बहुत ही सुंदर जलप्रपात है, जो गरियाबंद जिला मुख्यालय से मात्र 15 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। गरियाबंद जिले से सटे चिंगारा नामक गाँव में यह जलप्रपात स्थित है। जलप्रपात चिंगारा गांव में होने के कारण इसका नाम चिंगारा पगार पड़ा। Chingra pagar waterfall (चिंगरा पगार जलप्रपात) की जलधारा बारूका ग्राम के घने बारूका जंगलों के बीच से होकर आती है।

पहाड़ की चोटी से 110 फीट की ऊंचाई से गिरती चिंगरा पगार जलप्रपात की जलधारा जब नीचे गिरती है, तो ऐसा प्रतीत होता है कि मानो पहाड़ की चोटी से दूध की धारा बह रही हो। यह दृश्य एक मनमोहक सुंदर चित्रण दिखाई पड़ता है। जो इसे एक आकर्षक पर्यटक स्थल बनाती है। रायपुर के जतमई घटारानी और नरहरा जलप्रपात जैसे प्रसिद्ध झरनों की तरह यह Chingra pagar waterfall भी लोगों में बहुत प्रचलित है जिसे देखने के लिए लोगों की हर साल भीड़ उमड़ी रहती है।

आसपास हरे-भरे घने जंगल और पहाड़ के बीच से गिरती हुई चिंगरा पगार वॉटरफॉल की जलधारा प्रकृति के करीब होने का एहसास दिलाता है। सड़क मार्ग से जलप्रपात तक पहुंचने के लिए कच्चे-पक्के रास्ते तथा छोटे-बड़े पत्थर आपको रास्ते में देखने को मिल जाते हैं। तथा बारुका का जंगल 3 किमी का विशाल घना जंगल है जिसके ही बीच से होकर Chingra pagar की जलधारा आती है। झरने के करीब पहुंचने पर झरने के नजारे, मन को सुकून और शीतलता प्रदान करती हैं, जो आपको और कहीं देखने को नहीं मिलेगा। साथ ही इसकी मनमोहक सुगंध के सामने तो इत्र भी कम पड़ जाए।

यही पास में ही आपको माता कचना ध्रुवा का मंदिर देखने को मिल जाता है। जिसकी यहां रहने वाले लोगों में बहुत अधिक मान्यता है। यदि आप गरियाबंद के चिंगरा पगार जलप्रपात आते हैं, तो माता कचना ध्रुवा का दर्शन करना ना भूले।

चिंगरा पगार वॉटरफॉल फ़ोटो [Chingra pagar waterfall photos]

यहाँ नीचे मैंने chingra pagar waterfall (चिंगरा पगार वॉटरफॉल) की तस्वीरें दी हुई है जिसे आप देख सकते है की जलप्रपात कितना खूबसूरत है। आप यहाँ अपने दोस्तों और परिवार वालो के साथ आ सकते है। और इस सुंदर जलप्रपात का लुफ्त उठा सकते है।

Chingra pagar waterfall chhattisgarh
Chingra pagar waterfall Gariaband chhattisgarh

Chingra Pagar Waterfall Gariaband ticket price

नीचे मैंने Chingra waterfall Opening time & Parking Charges के बारे में बताया है –

Opening time Morning 07:00 AM
Closing timeEvening 05:00 PM
Bikes Parking ChargeRS. 10/-
Cars Parking ChargeRS. 20/-

NOTE – ( यह एक वन्य जीव अभ्यारण होने के कारणयहां पर आपको रात में रुकने की अनुमति नहीं है। )

चिंगरा पगार जलप्रपात जाने का सबसे अच्छा समय [Best time to visit Chingra pagar waterfall]

यदि आप चिंगरा वॉटरफॉल जाने की सोच रहे हैं, तो आपको चिंगरा पगार झरना के बारे में पता होना चाहिए साथ ही आपको यह भी पता होना चाहिए कि चिंगरा पगार जलप्रपात जाने का सही समय कौन सा है।
अगर नहीं है, तो चिंता ना करें नीचे मैंने चिंगरा पगार जलप्रपात जाने का सही समय के बारे में बताया है।

जून से सितम्बर

आप चिंगरा पगार जलप्रपात जून से सितंबर के बीच आ सकते हैं। इस बीच आपको चिंगरा पगार में अधिक पानी देखने को मिल जाएगा साथ ही इसकी जलधारा बड़ी होती है जिसे देखने के लिए लोग दूर दूर से आते हैं, जो एक अलग ही शीतलता का एहसास दिलाता है।

मानसून के दौरान

अगर आपको पता नहीं है, तो मैं बता दूं यह जलप्रपात एक बरसाती जलप्रपात है जो आपको बरसात के दिनों मेंही सबसे ज्यादा पानी देखने को मिलता है इसलिए आप यहां बरसात के बाद आ सकते हैं बरसात के बाद Chingra pagar waterfall Gariaband आने पर आपको अपने शरीर पर शीतल हवा का एहसास होगा और चारों तरफ हरे-भरे पेड़ पौधे दिखाई देंगे जो आपके मन को शांति प्रदान करेंगे।

Note: ( अधिक पानी गिरने या फिर लगातार वर्षा होने के दौरान आप यहां प्रवेश बिल्कुल ना करें क्योंकि 2022 और 2023 में यहां घूमने आए 1000 से ज्यादा पर्यटक फस गए थे जिसे वन विभाग तथा पुलिस विभाग द्वारा रेस्क्यू कर बचाया गया था। )

Read Also – जाने Top Tourist places near Raipur within 50 kms के बारे मे

गरियाबंद जलप्रपात कैसे पहुचे? [How to reach Gariaband waterfall?]

वैसे तो जलप्रपात तक पहुंचाने के लिए बहुत से तरीके हैं, लेकिन हम आपको वहां पहुचने के सबसे अच्छे यात्रा के साधन बतायेंगे, जिसकी मदद से आप वहा बड़ी ही आसानी से पहुच पाएंगे।

आप इस प्रकार गरियाबंद चिंगरा पगार जलप्रपात तक पहुच सकते है –

  • By Train(ट्रेन द्वारा) – ट्रेन द्वारा चिंगरा पगार जलप्रपात तक आप बड़ी आसानी से पहुच सकते है।
  • By Air (हवाई मार्ग द्वारा) – हवाई मार्ग द्वारा चिंगरा पगार जलप्रपात तक आप बड़ी आसानी से पहुच सकते है।
  • By road (सड़क मार्ग द्वारा) – सड़क मार्ग द्वारा चिंगरा पगार जलप्रपात तक पहुंचना आसान है।

कुछ बड़े शहरों के नाम तथा उसकी बुका लेक से दुरी नीचे मैंने आपको नीचे बताई है –

गरियाबंद – 15 km

रायपुर – 85 km

बिलासपुर – 202 km

कोरबा– 256 km

जांजगीर-चांपा – 195 km

5 सबसे अच्छे गरियाबंद के जलप्रपात [5 Best Gariaband Waterfall]

गरियाबंद जिला हरे-भरे घने जंगलों से व्याप्त है – यहाँ पहाड़ी इलाके होने के कारण यहाँ बहुत से छोटे-बड़े झरने बने हुए हैं, जो एक दूसरे के आसपास स्थित हैं। जहां आप बड़ी ही आसानी से bike या car की सहायता से पहुच सकते है। अगर आप मेरी मानो तो आपको इन जालप्रपातों में जरुर जाना चाहिए।

यह कुछ जलप्रपात है जिसे आप गरियाबंद जाने के बाद घूम सकते है –

  • Ghatarani Waterfall
  • Gajpalla Waterfall
  • Chingra Pagar Waterfall
  • Jatmai Waterfall
  • Devdhara Waterfall

चिंगरा पगार जलप्रपात कहां स्थित है?

चिंगरा पगार जलप्रपात गरियाबंद जिले में स्थित है।

चिंगरा पगार वॉटरफॉल की ऊचाई कितनी है?

चिंगरा पगार वॉटरफॉल की ऊचाई 110 फिट है।

गरियाबंद से चिंगरा पगार वॉटरफॉल की दुरी कितनी है?

गरियाबंद से चिंगरा पगार वॉटरफॉल की दुरी 15 किमी है।

रायपुर से चिंगरा पगार वॉटरफॉल की दुरी कितनी है?

रायपुर से चिंगरा पगार वॉटरफॉल की दुरी 85 किमी है।

चिंगरा पगार जलप्रपात का नाम चिंगरा क्यों पड़ा?

चिंगरा पगार जलप्रपात का नाम चिंगारा नामक गाँव के पास स्थित होने के कारण पड़ा।

Chingra Pagar Waterfall Reviews

Chingra pagar waterfall, Gariaband में स्थित एक खूबसूरत जलप्रपात है जिसकी सुन्दरता के कारण लोग इसे देखने के लिए दूर दूर से आते है। क्योकि चिंगरा पगार जलप्रपात की ऊचाई 110 फिट है, जो इसको आकर्षक बनाता है। यदी आप इस चिंगरा पगार जलप्रपात को देखने के लिए उत्सुक हो रहे है, तो आप यहाँ आ सकते है।

मैंने इसकी सारी जानकारी आपको इस पोस्ट में दे दी है। जिससे की आप यहाँ आकर अपने दोस्त और परिवार के साथ इस अतभुत नज़ारे का मज़ा ले सकते है और एक यादगार पल बिता सकते है।

अगर आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी पसंद आई हो तो अपने दोस्तों में Shere करें तथा अगर आपके कुछ सवाल है तो आप हमे कम्मेंट में पूछ सकते है।

धन्यवाद! आपका दिन शुभ हो।

Leave a Comment