नए साल में घुमे छत्तीसगढ़ की इन जगहों पर ( Updated 2024 )

नये साल 2024 का मज़ा लेना चाहते हो, तो छत्तीसगढ़ की ये जगहे है स्वर्ग जहाँ आप अपने परिवार के साथ जा सकते है। हम आपको छत्तीसगढ़ के उन सभी बड़े शहरों में स्थित सबसे खूबसूरत पर्यटक स्थल की सूची देंगे, जहां आप इस नए साल 2024 में अपने दोस्तों और परिवार वालों के साथ अपना एक यादगार पल बिता सकते हैं। इन सभी जगह में मैंने उन सभी जगह को सुकाया है जैसे की बेहतरीन पिकनिक स्पॉट, बहुत ही खूबसूरत वॉटरफॉल तथा छत्तीसगढ़ के सबसे प्रसिद्ध एवं प्राचीन मंदिर। तो चलिए जानते हैं tourist places for new year in chhattisgarh की सूची को जाने कौन से हैं वह बेहतरीन जगह। 

Top 5 Tourist Places for New Year in Chhattisgarh | छत्तीसगढ़ में नए साल में घूमने की जगह 

नीचे मैंने आपके लिए उन सभी जगह को सुखाया है जो छत्तीसगढ़ के सबसे प्रसिद्ध एवं बड़े शहरों के अंतर्गत आता है जिसे मैंने सूची के माध्यम से विस्तार रूप से क्रमबद्ध दिया है। इन दिए हुए जगह पर आप नए साल 2024 में घूम सकते हैं। 

1. बस्तर में घुमने की जगह

बस्तर छत्तीसगढ़ का सबसे खूबसूरत तथा प्रसिद्ध शहर है। बस्तर छत्तीसगढ़ राज्य का एक प्रमुख जिला भी है जहां आपको बहुत से खूबसूरत पर्यटक स्थल देखने को मिलते हैं। यहां आपको खूबसूरत घने जंगल ऊंचे ऊंचे पहाड़ तथा प्रकृति की गोद में समायी जलप्रपात की जलधारा देखने को मिलती है। जहां आप अपने परिवार तथा दोस्तों के साथ जाकर पिकनिक, कैंपिंग, ट्रैकिंग जैसे बहुत से आकर्षक गतिविधियां कर सकते हैंचलिए जानते हैं बस्तर में स्थित वह कौन-कौन से खूबसूरत पर्यटक स्थल है जहां आप नए साल में घूमने जा सकते हैं। 

  • कोटमसर गुफा
  • चित्रकोट जलप्रपात
  • तीरथगढ़ जलप्रपात
  • कांगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान
  • मानव विज्ञान संग्रहालय
  • घुमर मुंडा – पिकनिक स्पॉट बस्तर
  • तांबडाघुमर वॉटरफॉल जगदलपुर
  • मेन्द्री घुमर जलप्रपात
  • कांगेर धारा
  • चित्राधार वॉटरफॉल टॉडपाल
  • दंडक गुफा
  • बस्तर किंग्स पैलेस
  • गंगा मुंडा पार्क 

2. रायपुर में घुमने की जगह

रायपुर जिसे स्मार्ट सिटी भी कहते हैं, यह छत्तीसगढ़ का राजधानी भी है। यहां आपको प्रकृति के बहुत से नजारे देखने को मिलते हैं। यहां स्थित बहुत से पर्यटक स्थल लोगों द्वारा अत्यधिक पसंद किए जाते हैं जहां आप नए साल पर अपने परिवार तथा दोस्तों के साथ उन जगहों पर घूमने के लिए आ सकते हैं। यह नीचे मैं रायपुर के कुछ बेहतरीन पिकनिक स्पॉट, मंदिर तथा जलप्रपातों के साथ चिड़ियाघर भी सुखाया है, जहां आप जा सकते हैं।

  • महंत घासीदास स्मारक संग्रहालय
  • महाकौशल आर्ट गैलरी
  • शदानी दरबार
  • स्वामी विवेकानन्द सरोवर
  • बंजारी माता मंदिर
  • हाटकेश्वर महादेव रायपुर
  • गांधी उद्यान पार्क
  • ऊर्जा पार्क
  • नंदनवन जंगल सफारी
  • जतमई झरना

इसे भी पढ़े – जाने Top Tourist places near Raipur within 50 kms के बारे मे ????

3. महासमुंद में घुमने की जगह

महासमुंद छत्तीसगढ़ के एक प्राचीनतम शहरों में से एक है जहां आपको प्राचीन काल के बहुत से अवशेष तथा कहानियाँ देखने को मिलते हैं। इसके अलावा भी महासमुंद में बहुत से ऐसे पर्यटक स्थल है जो छत्तीसगढ़ के प्राकृतिक खूबसूरतीयों में अपना जगह बनती है। इन जगहों पर आप नए साल पर अपने दोस्तों तथा परिवार वालों के साथ एक बेहतरीन यादें बनाने के लिए जा सकते हैं। चलिए जानते हैं वह कौन सी जगह है जहां आप 2024 में घूम सकते है।  

4. सरगुजा में घुमने की जगह

छत्तीसगढ़ के खूबसूरती में लिपटा एक और प्रमुख शहर है सरगुजा जहां आपको शिमला का आनंद प्राप्त करने को मिलता है। यहां स्थित मैनपाट को छत्तीसगढ़ का शिमला कहते हैं। इसके अलावा भी यहां पर बहुत से ऐसे पर्यटक स्थल है जो प्राकृतिक खूबसूरती को उजागर करती है। सरगुजा शहर में बहुत से ऐसे घूमने की जगह है जिसमें आपको प्राकृतिक झरने खूबसूरत वादियां ऊंचे ऊंचे पहाड़ तथा प्राचीन मंदिर जैसे जगहें ही मिलते हैं। 

  • मैनपाट
  • ठिनठिनी पत्थर
  • कैलाश गुफा
  • चेन्द्रा ग्राम
  • रकसगण्डा जल प्रपात
  • भेडिया पत्थर जल प्रपात
  • बेनगंगा जल प्रपात
  • सेदम जलप्रपात
  • तातापानी
  • सारासौर
  • बांक जल कुंड

5. जांजगीर-चांपा में घुमने की जगह

जांजगीर-चांपा छत्तीसगढ़ के उन प्रमुख शहरों के अंतर्गत आता है जहां आपको भगवान राम के बहुत से अवशेष देखने को मिलते हैं। कहा जाता है कि यहां भगवान राम ने अपना वनवास काल व्यतीत किया था तथा माता शबरी के झूठे बेर भी खाया था। जो यही जांजगीर चंपा के शिवरीनारायण शहर में स्थित है। मर्यादा पुरुषोत्तम राम के पावन चरण इस भूमि पर पड़े जहां आप इस नए साल पर भगवान के दर्शन करने जा सकते हैं। इसके अलावा भी यहां पर बहुत से ऐसे प्राकृतिक खूबसूरत नजारे हैं, जिसका लुफ्त आप यहां आकर उठा सकते हैं।

  • चंद्रहासिनी देवी मंदिर
  • शिवरीनारायण मन्दिर ????
  • नहरिया बाबा
  • घटादाई (पहरिया)
  • पीथमपुर (शिव मंदिर)
  • अड़भार
  • मदनपुरगढ़
  • मगरमच्छ संरक्षण केंद्र
  • दमाऊधारा
  • पंचवटी
  • सीतामणी
छत्तीसगढ़ के खूबसूरत नजारे को नए साल पर आप देखना चाहते हैं तथा इन सर्दियों के मौसम में प्राकृतिक दृश्य को मजा लेना चाहते हैं तो यह रही वह सभी जगह जो छत्तीसगढ़ के सबसे खूबसूरत दृश्य को उजागर करते हैं। इस पोस्ट में मैं छत्तीसगढ़ के उन सभी पिकनिक स्पॉट, प्राकृतिक झरने तथा प्राचीन मंदिरों को उन शहरों के माध्यम से सुकाया है जहां आप नए साल पर अपने दोस्तों तथा परिवार वालों के साथ घूमने के लिए जा सकते हैं।

——————————————- Also Read ——————————————-

Top 15 कोरबा में घूमने की जगह ????

20+ बिलासपुर में घूमने की जगह ????

छत्तीसगढ़ के 10 सबसे प्रसिद्ध और प्राचीन मंदिर ????

10 सबसे बड़े Cities in Chhattisgarh | जानें कौन से है वो शहर ????

Leave a Comment