Patai Mata Mandir – पहाड़ी पर स्थित माता पतई देवी

पटेवा से 4 किलोमीटर की दूरी पर स्थित patai mata mandir एक प्रसिद्ध मंदिर है जो मां दुर्गा का स्वरूप है। यह मंदिर 50 से 60 फीट ऊंचे पहाड़ के ऊपर स्थित है। mata patai mandir के अलावा भी पहाड़ के ऊपर अन्य बहुत से देवी देवताओं केछोटे-बड़े मंदिर स्थापित हैं जिनके अंदर सुंदर-सुंदर प्रतिमाएं विराजमान है। या प्रतिवर्ष साल के दोनों नवरात्रि में श्रद्धालु भक्त माता के दर्शन के लिए आते हैं। तथा माता अपने भक्तों की मनोकामना पूरी करती हैं। चलिए जानते है –

पतई माता मंदिर के बारे में

पतई माता मंदिर महासमुंद जिले में स्थित एक प्रसिद्ध मंदिर है, जो जिला मुख्यालय से 30 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। तथा पटेवा से मात्र 4 किलोमीटर की दूरी पर पतई नामक ग्राम के पास स्थित है। patai mata mandir 50 फीट ऊंचे पहाड़ के ऊपर स्थित है। पहाड़ के ऊपर छोटे बड़े अन्य देवी देवताओं के मंदिर है जिसमें patai mata की सुंदर प्रतिमा स्थापित है।  

Patai Mata Mandir | पतई माता मंदिर

ग्राम पतई में स्थित patai mata mandir गांव के स्थानीय लोगों के लिए एक आस्था का केंद्र है, जहां श्रद्धालु भक्त माता की पूजा आरती के लिए जाते हैं। patai mata मां दुर्गा का स्वरूप है माता का मंदिर पहाड़ी के ऊपर 50 से 60 फीट की ऊंचाई पर स्थित है। जिसमें मंदिर तक पहुंचाने के लिए मंदिर समिति द्वारा 50 से 60 सीढ़ियां बनाई गई है। मंदिर देखने पर बहुत प्राचीन लगता है जिसमें बहुत से छोटे-बड़े मंदिर निर्मित है जिसके अंदर देवी देवताओं के सुंदर मूर्तियां स्थापित है। 

मंदिर पहाड़ी इलाके में होने के कारण आसपास घने जंगल है तथा पतई माता मंदिर पर्वतों से घिरा हुआ है जिसने ऊपर से देखने पर बहुत ही सुंदर तथा मनमोहक दृश्य दिखाई पड़ता है। मंदिर आने के पश्चात भक्तों को माता के दर्शन के बाद अंतरिक्ष शांति प्राप्त होती है तथा बहुत से लोगों की मनोकामना भी पूरी होती है। इसीलिए लोग patai mata के दर्शन के लिए दूर-दूर से आते हैं। 

patai mata mandir photos
patai mata mandir

पतई माता मंदिर कब जाना चाहिए

पटेवा से लगभग 4 किलोमीटर की दूरी पर माता पतई मंदिर स्थित है जो स्थानीय लोगों के लिए आस्था का केंद्र है लोग मां की पूजा के लिए साल के दोनों नवरात्रि में मां के दर्शन के लिए जाते हैं तथा इसी समय यहां पर श्रद्धालुओं की बहुत ज्यादा संख्या देखी जाती हैं जिसमें लोग दूर-दूर से आते हैं। नवरात्रि में यहां पर ज्योत प्रज्वलित कराई जाती है जिसके कारण लोग पतई माता मंदिर नवरात्र में अत्यधिक संख्या में आते हैं। 

patai mata mandir photos

महासमुंद के अन्य प्रसिद्ध मंदिर

छत्तीसगढ़ के प्रमुख जिलों में से एक महासमुंद अपनी प्राकृतिक तथा धार्मिक स्थलों के लिए प्रसिद्ध है यह शहर पर्यटन के लिए भी जाना जाता है। जिनमे मैंने महासमुंद जिले में स्थित अन्य प्रसिद्ध मंदिरों की सूची नीचे दी हुई है। जहां के देवी देवताओं के दर्शन करने आप जा सकते हैं। 

पर्यटक स्थल

पतई माता मंदिर कैसे पहुचे

पतई माता का मंदिर महासमुंद जिले में स्थित है जो जिला मुख्यालय से 30 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। तथा पटेवा से मात्र 4 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है जहां आप बड़ी आसानी से पहुंच सकते हैं। जिसके लिए मैंने यात्रा के कुछ साधन नीचे सुझाए हैं जिसकी मदद से आप पतई माता मंदिर पहुंच सकते हैं। 

सड़क मार्ग द्वारा – यदि आप आप सड़क मार्ग से पतई माता मंदिर आना चाहते हैं तो आप बस, कार या फिर अपने बाइक से आ सकते हैं। 

ट्रेन द्वारा – आप ट्रेन द्वारा महासमुंद पहुंचकर बड़ी आसानी से पतई माता मंदिर जा सकते हैं। 

हवाई जहाज द्वारा – आप हवाई जहाज द्वारा महासमुंद पहुंचकर वहां से टैक्सी द्वारा पतई माता मंदिर बड़ी आसानी से पहुंच सकते हैं।

Leave a Comment

F5/REL0AD THE PAGE TO REMOVE THE ADS

X