कोरबा छत्तीसगढ़ में बहुत से पर्यटक स्थल है जिनके बारे में हम जानेंगे जिसमे प्राचीन मंदिर, जलप्रपात, पिकनिक स्पॉट जैसी जगहें शामिल है। यदि आप Korba tourist places की तलाश में जहाँ आप अपने परिवार के साथ घुमने जा सके और वहां पिकनिक मना सके तो इस पोस्ट में आपको बहुत से जगह देखने को मिल जायेंगे जहाँ आप जा सकते है।
चलिए जानते है कोरबा में स्थित पर्यटक स्थल के बारे में –
Korba is famous for | कोरबा क्यों प्रसिद्ध है
कोरबा प्रसिद्ध है अपनी औद्योगिक और प्राकृतिक संसाधनो के कारण यहां आपको छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा स्टील प्लांट देखने को मिलता है। तथा यहां कोयले का खदान भी अत्यधिक प्रसिद्ध है। कोरबा पर्यटन की दृष्टि से भी एक बहुत ही खूबसूरत जिला है, जहां आपको प्रकृति की सुंदरता देखने को मिलती है। कोरबा में ऐसे बहुत से स्थान है, जहां लोग जाना पसंद करते हैं यहां आपको बहुत से प्राचीन किले और प्राचीन मंदिर देखने मिलते हैं जो 11 सदी ई. से भी पुराने हैं। कोरबा छत्तीसगढ़ राज्य का एक प्रमुख जिला है जो राजधानी रायपुर से 231 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।
Korba tourist places in hindi | कोरबा में घूमने की जगह
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से कोरबा की दूरी 231 किलोमीटर है। यदि आप कोरबा में घूमने लायक जगह की तलाश में है तो हमने आपके लिए korba me ghumne ki jagah बताई है। जिसकी मदद से आप अपने दोस्त और परिवार वालों के साथ इन सुझाए गए जगह पर घूमने जा सकते हैं।
छत्तीसगढ़ प्रकृति की खूबसूरती से भरपूर है जिसमे हम आपको कोरबा जिले में स्थित पर्यटक स्थल के बारे में बतायेंगे।
1. Devpahari Waterfall (58 km)
कोरबा से देवपहरी की दूरी 58 किलोमीटर है देवपहरी एक छोटा सा गांव है जहां एक सुंदर जलप्रपात स्थित है जिसे गोविंद झूला जलप्रपात कहते हैं, लेकिन लोग इसे देवपहरी जलप्रपात के नाम से जानते हैं। यह जलप्रपात चोरनई नदी से बना हुआ है। देवपहरी जलप्रपात एक बहुत ही सुंदर जलप्रपात है जहां हर साल लोग भारी संख्या में इस जलप्रपात का दृश्य देखने के लिए आते हैं और यह एक पिकनिक स्पॉट भी है।
2. Kanki (20 km)
कोरबा से कनकी की दूरी 20 किलोमीटर है कनकी एक छोटा सा गांव है जो हसदेव नदी के तट पर बसा है। यहां कनकेश्वर महादेव मंदिर है जो बहुत ही प्राचीन और ऐतिहासिक है इस मंदिर को चक्रेश्वर महादेव मंदिर भी कहा जाता है। स्थानीय लोगों की इस प्राचीन मंदिर के प्रति बड़ी धार्मिक आस्था है।
3. Kudurmal (22 km)
कोरबा से कुदुरमाल की दूरी 22 किलोमीटर है कुदुरमाल एक प्राचीन धार्मिक पर्यटक स्थल है, यहां कबीर पंथी गुरु मुक्तामणि नाम साहेब की समाधि स्थित है। इस मठ की स्थापना दशहरा के समय 12वे कबीर पंथ गुरु उग्र नाम साहेब द्वारा 1903 में किया गया था। यह तीर्थ स्थल दामाखेड़ा के कबीर पंथियों के लिए बहुत ही प्रसिद्ध स्थल है। जहां हर साल बसंत पंचमी में विशाल समारोह का आयोजन होता है।
4. Chaiturgarh (70 km)
कोरबा से चैतुरगढ़ की दूरी 70 किलोमीटर है यह स्थल कोरबा का सबसे प्रसिद्ध स्थल है जहां महिषासुर मर्दिनी का प्राचीन मंदिर स्थित है जिसे कलचुरी राजा पृथ्वीदेव प्रथम द्वारा 1069 ईस्वी में बनवाया गया था। यहां एक विशाल पर्वत स्थित है जिसे मैकाल पर्वत कहते हैं। जिसकी खूबसूरती लोगों को अपनी ओर आकर्षित करती है। इस पर्वत में बहुमूल्य जड़ी बूटियां तथा औषधीयां विद्यमान है।
5. Tuman (30 km)
तुमान एक छोटा सा गांव है जो कोरबा से 30 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है तथा कटघोरा से 10 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। तुमान में एक अद्भुत प्राचीन शिव मंदिर स्थित है, जो यहां बहुत प्रसिद्ध है। इस मंदिर का निर्माण 11वीं सदी ई. में कलचुरी राजा रत्नदेव प्रथम द्वारा कराया गया था। यह शिव मंदिर एक पुरातात्विक प्राचीन मंदिर है तथा इस मंदिर के अलावा आसपास और छोटे बड़े मंदिर स्थित है।
6. Kendai Waterfall (90 km)
कोरबा से केंदई जलप्रपात की दूरी 90 किलोमीटर है जो की केंदई ग्राम में स्थित है। यह एक बहुत सुंदर जलप्रपात है, जिसकी जलप्रपात की ऊंचाई 75 फिट है। इशारने के समीप सदानंद स्वामी जी का आश्रम स्थित है। इस जलप्रपात को देखने के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं, तथा यह एक पिकनिक स्पॉट भी है जहां आप आप ट्रैकिंग, कैंपिंग जैसे साथी गतिविधियां कर सकते हैं।
7. Mouhargarh
कोरबा में स्थित मेहरगढ़ को स्थानीय लोग मौहार कहते हैं। यहां एक पहाड़ी स्थित है जिसे पउना खरा पहाड़ी कहते हैं। 2000 फीट ऊंची इस पहाड़ी के ऊपर एक प्राचीन किला स्थित है, जिसमें आपको बहुत से स्तंभ देखने को मिल जाते हैं। इन स्तंभों पर आपको अलग-अलग तरह की मूर्तियां के चित्र देखने को मिलते हैं।
8. Golden Island (97 km)
कोरबा से गोल्डन आइलैंड की दूरी 97 किलोमीटर है यह एक बहुत ही खूबसूरत पिकनिक स्पॉट क्षेत्र है जहां आप अपने परिवार और दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने आ सकते हैं। यह गोल्डन आइलैंड केंदई ग्राम से 11 किलोमीटर की दूरी पर देखने को मिलता है। यहां आप कैंपिंग, ट्रैकिंग, फिशिंग जैसे गतिविधियां कर सकते हैं जो आपको अपने परिवारों के साथ एक बेहतरीन यादें देगा।
9. Snake Park (10 km)
यदि आप सांपों को देखने जैसी साहसी गतिविधियां करना चाहते हैं तो कोरबा जिले से 10 किलोमीटर की दूरी पर तपकरा ग्राम में आपको स्नेक पार्क मिल जाता है जहां आप भिन्न-भिन्न प्रकार के सांपों को देख सकते हैं। यह स्नेक पार्क लोगों के आकर्षण क्षेत्र बनता जा रहा है।
10. Madwarani Temple (31 km)
कोरबा से मड़वारानी की दूरी 31 किलोमीटर है यहां आपको माता मड़वा रानी का प्राचीन मंदिर देखने को मिलता है, जो हजारों श्रद्धालुओं के आस्था का केंद्र है। मड़वारानी मंदिर हसदेव नदी के कल कल बहती नदी के किनारे स्थित है। तथा मां मड़वारानी देवी पहाड़ के ऊपर कलमी नामक पेड़ में विराजमान है। माता मड़वा रानी के बहुत से चमत्कार की कहानी आपको स्थानीय लोगों से सुनने को मिल जाएगी।
11. Sarvamangala Temple (10 km)
कोरबा से सर्वमंगला मंदिर की दूरी 10 किलोमीटर है यह मंदिर कोरबा जिले का सबसे प्रसिद्ध मंदिर है। यह मंदिर हंसते हुए नदी के किनारे स्थित है, इस मंदिर से बहुत से श्रद्धालु भक्तों की आस्था जुडी हुई है। स्थानीय लोगों के जनसूत्रों से पता चलता है की सर्वमंगला मंदिर 1200 साल पुराना है। तथा मंदिर के पंडित के अनुसार यहां एक वटवृक्ष है जो 500 साल पुराना है। ऐसे ही बहुत सी कहानियाँ और प्राचीन तथ्य आपके यहां स्थानीय लोगों से सुनने को मिल जाएगा।
12. Satrenga picnic spot (37 km)
कोरबा से सतरेंगा की दूरी 37 किलोमीटर है यह एक परफेक्ट पिकनिक स्पॉट है, जो मिनी माता बांगो डैम के दूसरी छोर पर स्थित है। यदि आप एक अच्छे पिकनिक स्पॉट की तलाश में है जहां आप अपने दोस्तों या फिर परिवारों के साथ पिकनिक मना सके। तो सतरेंगा आपके लिए एक अच्छा विकल्प होगा। यहां आप वोटिंग, कैंपिंग, ट्रैकिंग जैसे साहसी गतिविधियां कर सकते हैं।
Best picnic spot in Korba
यदि आप छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में एक अच्छे पिकनिक स्पॉट की तलाश में है, जहां आप अपने दोस्तों और परिवार वालों के साथ अपना बेहतरीन समय बिता सके। तो चिंता ना करें मैंने कोरबा जिले में स्थित Korba picnic spot list निकाली है जहां आप घूमने जा सकते हैं।
Korba picnic spot list –
- Satrenga picnic spot
- devpahari picnic spot
- Buka Lake
- Dumardih Picnic Spot
- Golden Island Picnic Spot
- Kesla Picnic Spot Balco
- Khetar Picnic Spot
Things to do in Korba
- Explore Korba famous tourist places
- Visit the best waterfalls located in Korba
- Taste the famous food of Korba
- Shopping in big malls of Korba
- Visit the ancient temples of Korba
- Visit the adventure zoos of Korba
- Stayed in the 5-star hotel of Korba
- Make a picnic at the tourist spot of Korba
Tourist Places near Korba
यदि आप कोरबा जिले के आसपास के दुसरे जिले में स्थित पर्यटक स्थल के बारे में जानना चाहते है ताकि आप वहां अपने दोस्त और परिवार वालो के साथ जा सके तो चिंता न करे मैंने आपके लिए कोरबा के पास के पर्यटन से भरपूर जिले सुझाई है जहाँ आप घुमने जा सकते है।
कोरबा कैसे पहुचे?
यदि आप कोरबा जिले में स्थित पर्यटक क्षेत्र तथा प्राचीन मंदिर के दर्शन करना चाहते हैं, तो आपको यहां पहुंचना होगा। यहां पहुंचने के लिए बहुत से यात्रा के साधन आपको मिल जाएंगे जिससे कि आप कोरबा बड़ी आसानी से पहुंच पाएंगे।
इस प्रकार आप Korba Chhattisgarh तक पहुच सकते है –
By Bus (बस द्वारा) – बस द्वारा कोरबा तक आप बड़ी आसानी से पहुच सकते है।
By Train (ट्रेन द्वारा) – ट्रेन द्वारा आप कोरबा बड़ी आसानी से पहुच सकते है।
By Air (हवाई द्वारा) – हवाई द्वारा आप कोरबा तक पहुंचना आसान है।
आपके प्रश्न
Waterfall in Korba
- Rani jharna
- Devpahari Waterfall
- Solwa waterfall
- Mini jharna korba KP
Best picnic spot in Korba with Friends and Family
- Golden Island Picnic spot
- Satrenga picnic spot
- Devpahari picnic spot
- Buka Lake
- Rani jharna
निष्कर्ष
यहाँ मैंने Korba tourist places की सारी जानकारी दे दी है जहां आप अपने दोस्त और परिवार के साथ जा सकते है। ये सभी पर्यटक स्थल आपको कोरबा जिले के अंदर देखने को मिल जायेंगे जिसमें मैंने प्राचीन मंदिर, जलप्रपात तथा पिकनिक स्पॉट जैसी जगहे सुझाई है। यदि आप अपनी छुट्टियों के दौरान family के साथ घुमने के लिए ऐसी किसी जगहों की तलाश में थे तो आप यहाँ जा सकते है।
यदि आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी लगी है तो आप Comment में अपना experience शेयर करना न भूल।
आपका दिन शुभ हो
धन्यवाद!