Satrenga Picnic Spot | छत्तीसगढ़ का मिनी गोवा

क्या आपको पता है कोरबा के Satrenga picnic spot को छत्तीसगढ़ का मिनी गोवा कहते है और यदि आप गोवा नही गये और आप गोवा जैसी जगह जाना चाहते है तो आप सतरेंगा छत्तीसगढ़ आ सकते है। सतरेंगा आने के बाद आपको यहाँ बहुत से एडवेंचरस चीजे करने और देखने को मिल जाएँगी जो आप कभी Feel नही किये होंगे। चलिए हम आपको इसकी प्राकृतिक खूबसूरती से रूबरू कराते है।

इस पोस्ट में हम आपको सतरेंगा के बारे में बतायेंगे तथा इसके अलावा यहाँ घुमने वाले पर्यटन स्थल, यहाँ क्या करना चाहिए?, कब आना चाहिए?, कहाँ रुके जैसी सारी जानकारी देंगे जिससे आप इस जगह की खूबसूरती के बारे में अच्छे से जन सके.

सतरेंगा के बारे में

कोरबा से सतरेंगा की दुरी 33 किमी है। कोरबा में स्थित सतरेंगा पर्यटन स्थल एक बहुत ही खूबसूरत पिकनिक स्पॉट है, लोग सतरेंगा को mini Goa के नाम से भी जानते हैं। यह मनोरंजन के तौर पर भी एक अच्छा स्थान है। सतरेंगा मिनी माता ( बांगो डैम ) के दूसरी तरफ स्थिति है, जो प्रकृति की सुंदरता से भरपूर है। यहां आपको बहुत से ऐसे स्पॉट मिल जाएंगे जिससे कि आप अपने परिवार के साथ अपना बेहतरीन समय बिता पाएंगे।

चलिए जानते हैं कोरबा में स्थित सतरेंगा पिकनिक स्पॉट के बारे में

Satrenga Picnic Spot | सतरेंगा पिकनिक स्पॉट कोरबा

सतरेंगा मिनी माता ( बांगो डैम ) की दूसरी छोर पर स्थित है। सतरेंगा पर्यटन स्थल एक बहुत ही खूबसूरत पिकनिक स्पॉट के रूप में जाना जाता है, जो कोरबा से 33 किलोमीटर की दूरी पर सतरेंगा नामक गांव में स्थित है। सतरेंगा प्रकृतिक खूबसूरती का एक अनूठा उदाहरण है जिसे देखने के लिए भारी संख्या में पर्यटक हर साल छत्तीसगढ़ आते हैं। लोग इसे मिनी गोवा के नाम से जानते हैं। फरवरी 2020 में छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा सतरेंगा को एक बेहतरीन पर्यटक स्थल में बदल दिया गया तथा पर्यटकों की आकर्षण के लिए खूबसूरत गार्डन, वाटर स्पोर्ट्स, रेस्ट हाउस, कैंटीन एरिया तथा और बहुत कुछ का निर्माण किया गया।

सतरेंगा बांध की खूबसूरती इसके आसपास के वातावरण और प्रकृति की सुंदरता से झलकती हैं चारों तरफ नीला पानी और खूबसूरत हरे भरे पेड़ पौधे से गिरा हुआ है। तथा इसके अलावा आपको यहाँ 1400 साल पूरा एक वृक्ष देखने को मिल जाता है जिसे “Soreya Robasta” कहते है। जो सतरेंगा बस्ती से महज 500 मीटर दूर है। यहाँ आपको सतरेंगा महादेव पर्वत भी देखने को मिल जाता है।

Mini Goa Chhattisgarh

छत्तीसगढ़ अपनी प्रकृति की सुंदरता के कारण पूरी भारत में प्रसिद्ध है, जिसमे सतरेंगा पिकनिक स्पॉट कोरबा जिले में स्थित है ये जगह लोगों को Goa beach की याद दिलाती हैं, जिसके कारण लोग इसे मिनी गोवा के नाम से जानते हैं। सतरेंगा में पर्यटकों की भीड़ देख छत्तीसगढ़ सरकार ने सतरेंगा को एक बेहतरीन पर्यटक स्थल में बदल दिया जिसमें पर्यटकों को बहुत सारी सुविधाएं और उनके मनोरंजन के लिए अच्छे-अच्छे स्पॉट भी बनाए हैं। जिससे की लोग Satrenga picnic spot भारी संख्या में आ सके।

Satrenga Korba image

satrenga picnic spot korba photos
satrenga mahadev parvat photo chhattisgarh

Things to do in Satrenga Korba

यदि आप सतरेंगा जाने का सोच रहे हैं तो हमने सतरेंगा में वहां आपके करने लायक चीजें बताई है जिससे आप अपने दोस्त और परिवार के साथ अपना बेहतरीन समय बिता पाए।

1. Boating

सतरेंगा में आपको बोटिंग की सुविधा मिल जाती है, जिससे की आप अपने दोस्तों और परिवार वालो के साथ बोटिंग का लुफ्त उठा सकते है।

2. Camping

सतरेंगा में आपको कैम्पिंग की भी सुविधा मिल जाती है, जिससे की आप अपने दोस्तों और परिवार वालो के साथ कैम्पिंग का लुफ्त उठा सकते है तथा उनके साथ अपना बेहतरीन समय बिता सकते है।

3. Tracking

सतरेंगा में आपको ट्रेकिंग की भी सुविधा मिल जाती है, जिससे की आप अपने दोस्तों और परिवार वालो के साथ सतरेंगा के पहाड़ो में ट्रेकिंग का लुफ्त उठा सकते है तथा उनके साथ अपना बेहतरीन समय बिता सकते है।

4. घुड़सवारी

सतरेंगा में आपको घुड़सवारी की भी सुविधा मिल जाती है, जिससे की आप अपने दोस्तों और परिवार वालो के साथ सतरेंगा में घुड़सवारी का लुफ्त उठा सकते है तथा उनके साथ अपना बेहतरीन समय बिता सकते है।

5. नौका विहार

सतरेंगा में आपको वहां लोकल नौका विहार की भी सुविधा मिल जाती है, जिससे की आप अपने दोस्तों और परिवार वालो के साथ सतरेंगा में नौका विहार का लुफ्त उठा सकते है तथा उनके साथ अपना बेहतरीन समय बिता सकते है।

छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में स्थित सतरेंगा आज पर्यटकों का आकर्षण क्षेत्र बना हुआ है और लोग यहां भारी संख्या में प्रकृति के खूबसूरत नजारे का लुफ्त उठाने आते हैं। इसलिए सतरेंगा कोरबा में घुमने की जगह में एक प्रमुख स्थान है.

Satrenga resort – सतरेंगा गेस्ट हाउस

सतरेंगा बोट क्लब एंड रिसोर्ट के द्वारा आपको सतरेंगा में रुकने की सुविधा मिल जाती हैं। जिससे की आप यहाँ अपने दोस्तों के साथ रुक कर और भी ज्यादा समय बिता सकते है।

सतरेंगा गेस्ट हाउस में आपको अलग-अलग तरह के रूम देखने को मिल जाते हैं जिसमें आप अपने परिवार और दोस्तों के साथ वहां रुक सकते हैं। सतरेंगा के सभी रूमो की कीमत अलग-अलग है यहाँ लग्जरी रूस भी है, जहां आप एक लग्जरी समय बिता सकते हैं।

korba satrenga resort

Best time to visit Satrenga | सतरेंगा कब जाए?

सतरेंगा बांध अपनी खूबसूरती के कारण पूरे कोरबा जिले में प्रसिद्ध है यदि आप यहां आने की सोच रहे हैं, तो आपके सतरेंगा आने का सबसे अच्छा समय के बारे में पता होना चाहिए। यदि आपको सतरेंगा जाने का सही समय के बारे में पता नहीं है तो आप चिंता ना करें नीचे मैंने आपको जाने का सही समय के बारे में बताया है।

July to Februaryजुलाई से फरवरी के बीच सतरेंगा जाना बहुत अच्छा माना जाता है क्योंकि इस समय आपको डैम में बहुत सारा पानी देखने को मिल जाएगा। और आप अपने परिवार के हम साथ अपना बेहतरीन समय बिता पाएंगे। 

मानसून के समय – मानसून के समय सतरेंगा का वातावरण बहुत ही संभावना होता है जिसके कारण आप अब इस समय सतरेंगा आकर इसकी खूबसूरती कर लुफ्त उठा सकते हैं।

इसे भी पढ़े Kodar Dam Mahasamund | जाने क्यों सैलानियों को लुभा रही है

Satrenga Charges & Price

Satrenga Boating Price

Boat NamePrice
Max BoatRs. 2400/-
Pontan BoatRs. 3000/-
Rocket BoatRs. 1600/-
Jeta BoatRs. 1200/-

Satrenga Parking Charges

VehicleCharges
MotorcycleRs. 20/-
CarRs. 50/-
AutoRs. 30/-
BusRs. 100/-
PickupRs. 50/-

Picnic Spot near Korba – कोरबा में घूमने की जगह

यदि आप कोरबा गये है या जाने की सोच रहे है तो मैंने आपने वह घुमने के लिए Best Picnic Spot near Korba की सूची बनाई है तथा आप Satrenga dam घुमने के बाद इन जगहों पर घूम सकते है।

How to reach Satrenga Korba – सतरेंगा पिकनिक स्पॉट कैसे पहुंचे?

कोरबा से सतरेंगा की दूरी 33 किलोमीटर है, यदि आप सतरेंगा पिकनिक स्पॉट कैसे पहुंचे सोच रहे हैं तो नीचे मैंने वहां पहुंचने के लिए कुछ यात्रा के साधन सुझाए हैं जिसकी Help से आप सतरेंगा कोरबा बड़ी आसानी से पहुंच सकते हैं।

आप इस प्रकार Satrenga Chhattisgarh तक पहुच सकते है –

  • By Bike(बाइक द्वारा) – बाइक द्वारा सतरेंगा पिकनिक स्पॉट कोरबा तक आप बड़ी आसानी से पहुच सकते है।
  • By Car (कार द्वारा) – कार द्वारा सतरेंगा तक आप बड़ी आसानी से पहुच सकते है।
  • By road (सड़क मार्ग द्वारा) – सड़क मार्ग द्वारा सतरेंगा पिकनिक स्पॉट तक पहुंचना आसान है।

आपके कुछ प्रश्न के जवाब

सतरेंगा को मिनी गोवा क्यों कहते है?

सतरेंगा की प्रकृति की सुंदरता काफी हद तक गोवा के बीच से मिलती है यहाँ आने वाले लोगो को ऐसा ही लगता है जिसके कारण सतरेंगा को मिनी गोवा कहते है।

रायपुर से सतरेंगा की दुरी कितनी है?

रायपुर से सतरेंगा की दुरी 245 किमी है।

बिलासपुर से सतरेंगा की दुरी कितनी है?

बिलासपुर से सतरेंगा की दुरी 128 किमी है।

Satrenga Picnic Spot Review

कोरबा के सतरेंगा पिकनिक स्पॉट को लोग छत्तीसगढ़ का मिनी गोवा भी कहते है क्योकि इसकी प्राकृतिक वातावरण लोगो को गोवा की याद दिलाती है। तथा इस यह एक बहुत ही खुबसूरत जगह है जहाँ आप अपने परिवार के साथ एक बेहतरीन पल बिता सकते है। यदि आप छत्तीसगढ़ के निवासी है और आप Goa जैसी जगह जाना चाहते है तो हमारे छत्तीसगढ़ में भी एक छोटा गोवा स्थित है। जो छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में स्थित है जिसका नाम सतरेंगा है।

आप हमे कमेंट में अपना अनुभव Shere करना न भूले ताकि दुसरो को भी सतरेगा के बारे में पता चल सके।

धन्यवाद! आपका दिन शुभ हो।

2 thoughts on “Satrenga Picnic Spot | छत्तीसगढ़ का मिनी गोवा”

Leave a Comment