पर्यटकों की भीड़ बढ़ी कुयेमारी जलप्रपात में

लगभग 80 से 100 फीट ऊंचाई वाली है कुयेमारी जलप्रपात (kuyemari Waterfall), जो केशकल से 20 किमी की दुरी पर स्थित है। जब इस झरने की जलधारा 80 से 100 फीट की ऊंचाई से गिरता है तो ऐसा प्रतीत होता है की मानो ऊपर से दूध की धारा गिर रही हो, जो बेहद खूबसूरत हैं जिसे देखने वालों का मन तृप्त हो जाता है। जिसके कारण लोग दूर-दूर से इसे देखने आते हैं।

चलिए जानते है कुयेमारी वॉटरफॉल के बारे में में ताकि आप अपने परिवार के साथ वहां जाकर मज़े कर सके।

कुयेमारी जलप्रपात केशकाल (Kuyemari Waterfall)

कुयेमारी वॉटरफॉल केशकाल गांव से 20 किमी के अंदर स्थित है तथा इस जलप्रपात को “कोडाकल झरना” “kodakal waterfall” भी कहा जाता है। और यह बस्तर जिले से 150 किमी की दूरी पर स्थित है। कुयेमारी जलप्रपात की ऊंचाई लगभग 80 से 100 फीट है।

जब इस झरने की जलधारा 80 से 100 फीट की ऊंचाई से गिरता है तो ऐसा प्रतीत होता है की मानो ऊपर से दूध की धारा गिर रही हो, जो बेहद खूबसूरत हैं जिसे देखने वालों का मन तृप्त हो जाता है। जिसके कारण लोग दूर-दूर से इसे देखने आते हैं।

केशकाल में स्थित यह एक मात्र झरना नहीं है इस झरने के आसपास 10 और झरने स्थित हैं जहां आपको लगेगा कि यहां प्रकृति निवास करती है। जब घने जंगलों के बीच से जलधारा 100 फीट की ऊंचाई से गिरती है, तो यह आपको tirathgarh waterfall ( तीरथगढ़ जलप्रपात ) की याद दिला सकती है, इसलिए केशकल में स्थित यह जलप्रपात लोगों के बीच काफी मशहूर है।

Kuyemari Waterfall Photos

Kuyemari Waterfall chhattisgarh

केशकल में स्थित अन्य जलप्रपात (Waterfall near Keshkal)

केशकल में स्थित कुयेमारी जलप्रपात (kuyemari waterfall) के अलावा 10 और जलप्रपात हैं। जो एक-दुसरे के आसपास स्थित है। कुयेमारी जलप्रपात की तरह ये सभी जलप्रपात भी बेहद खूबसूरत हैं और प्रकृति की सुंदरता को उजागर करते हैं, लेकिन हम आपको सबसे अच्छे जलप्रपातो की सूची देंगे।

ये कुछ जलप्रपात जो कुयेमारी जलप्रपात के पास स्थित है –

1. आमादरहा जलप्रपात (Amadarha Waterfall)

आमादरहा जलप्रपात एक बहुत ही खूबसूरत जलप्रपात है, जो कुयेमारी जलप्रपात की तरह केशकल में स्थित है। इसकी जलधारा जंगलों के बीच से आती है और झरना एक सीढ़ी की तरह दिखई देता है। इस झरने के पास आम का वृक्ष होने के कारण लोग इसे “आमादरहा जलप्रपात” के नाम से जानते है।

2. मुक्तेखड्गा जलप्रपात (Muktekhadga Waterfall)

मुक्तेखड़गा जलप्रपात केशकल में स्थित बहुत ही सुंदर जलप्रपात है, जिसकी ऊंचाई 70 से 80 फीट है, जब झरने का पानी 80 फीट की ऊंचाई से नीचे गिरता है और आसपास हरे-भरे जंगल होने के कारण इसकी सुंदरता और बढ़ जाती है यहां सभी तरफ हरियाली छा जाती है।

3. मिरदे जलप्रपात (Mirde Waterfall)

मिरदे जलप्रपात केशकल में स्थित एक बेहद ही खूबसूरत जलप्रपात है। इसके झरने की खूबसूरती लोगों को आकर्षित करती है और जब बरसात के दिनों में पानी पहाड़ के बीच में रिसकर गिरता है तो यह लोगो को एक अनोखा एहसास दिलाता है जिसे देखने के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं।

4. लिमदरहा जलप्रपात (Limdarha Waterfall)

कुयेमारी जलप्रपात की तरह केशकल में स्थित लिमदरहा जलप्रपात एक बहुत ही खूबसूरत जलप्रपात है। इसके झरने की सुंदरता पूरी तरह से प्रकृति पर निर्भर करती है क्योंकि जब यहाँ पानी होता है तो इसका दृश्य बहुत सुंदर दिखई देता है जब पानी नहीं होता है तो केवल यहाँ चट्टानें दिखाई देती हैं। यह सिर्फ गर्मियो के दिनों में ही देखने को मिलता है।

Kuyemari Waterfall

कुयेमारी जलप्रपात जाने का सबसे अच्छा समय

यदि आप कुयेमारी जलप्रपात देखने की योजना बना रहे हैं, तो आपके मन में यह सवाल जरुर आया होगा की कुयेमारी जलप्रपात कब जाना चाहिए? और कुयेमारी जलप्रपात जाने का सबसे अच्छा समय कौन सा है?
तो मैंने आपके लिए निचे इसकी सारी जानकारी दी है –

यह रही कुयेमारी जलप्रपात जाने का सही समय –

Rainy season बारिश के मौसम में जलप्रपात का पानी अपनी चरम सीमा पर होता है, इस समय waterfall का दौरा करना बहुत अच्छा होता है।

अगस्त से दिसंबर – आप अगस्त से दिसंबर के बीच यहाँ जाकर इन जलप्रपात का आनंद ले सकते है।

बारिश के बाद – आप बारिश के बाद जा सकते है क्योकि बारिश के बाद झरने में पानी बहता रहता है, जिसे देखने में बहुत आनंद आता है और मन प्रकृति में विलीन हो जाता है, इसलिए आपको बारिश के बाद जलप्रपात का दौरा करना चाहिए।

इसे भी पढ़े – Kodar Dam Mahasamund | जाने क्यों सैलानियों को लुभा रही है

Bastar tourist places

  • Chitrakote Waterfall
  • Kailash Cave
  • Narayanpal Temple
  • Mendri Gumar Waterfall
  • Kanger Valley National Park

इसे भी पढ़ें – 20+ बिलासपुर में घूमने की जगह

How to Reach | कैसे पहुँचें?

अगर आप बस्तर घूमने का प्लान बना रहे हैं और केशकाल में स्थित जलप्रपात और पर्यटक स्थल आदि का भ्रमण करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको बस्तर पहुंचना होगा।

बस्तर पहुंचने के लिए कई विकल्प हैं, जिसे मैंने नीचे दिया हुआ है जिनकी मदद से आप बहुत आसानी से केशकाल पहुंच सकते हैं –

By Train (ट्रेन द्वारा) – अगर दूसरे जिले में रहने वाले व्यक्ति हैं तो आपको अपने नजदीकी रेलवे स्टेशन से बस्तर रेलवे स्टेशन तक का सफर पूरा करना होगा जिसकी मदद से आप आसानी से बस्तर पहुंच सकते हैं।

By Air (हवाई मार्ग द्वारा) – यदि आप छत्तीसगढ़ के बाहर के निवासी हैं तो आपको अपने नजदीकी हवाई अड्डे से बस्तर हवाई अड्डे तक की यात्रा करनी होगी। जहां आप उतरकर पर्यटन स्थलों का भ्रमण कर सकते हैं।

By Bus (बस द्वारा) – बस की मदद से आप आसानी से बस्तर पहुंच सकते हैं, इसके लिए आपको बस स्टॉप से बस्तर का टिकट लेना होगा। या फिर आप अपनी कार द्वारा भी बस्तर तक बहुत आसानी से पहुंच सकते हैं।

People Also Ask

Kuyemari Waterfall Keshkal Opening Time

Opening time of Kuyemari Waterfall Keshkal is 9 am to 7 pm.

Kuyemari Waterfall Keshkal Distance from Raipur

The distance from Raipur to Kuyemari Waterfall is 94 km.

कुयेमारी वॉटरफॉल कहा है?

बस्तर जिले के छोटे से गांव केशकल में कुयेमारी वॉटरफॉल स्थित है।

Kuyemari Waterfall distance from Bastar

The Bastar to Kuyemari Waterfall distance is 150 km.

निष्कर्ष

बस्तर से कुयेमारी जलप्रपात (kuyemari Waterfall) की दुरी 150 किमी है और रायपुर से दूरी 94 किमी की दुरी पर स्थित है। जिसकी ऊंचाई लगभग 80 से 100 फीट है, जिसे देखने के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं।

यह जलप्रपात जंगलों के बीच से होकर आता है और आस-पास घने जंगल हैं जो प्रकृति की सुंदरता को बढ़ाते हैं। इसलिए जब भी आप अपने परिवार और दोस्तों के साथ बस्तर घिमने आये तो जलप्रपात की सैर करना ना भूले।

अगर आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी पसंद आई हो तो अपने दोस्तों में Shere करें तथा अगर आपके कुछ सवाल है तो आप हमे कम्मेंट में पूछ सकते है। अधिक जानकारी के लिए Contact करें। धन्यवाद! आपका दिन शुभ हो।

Leave a Comment