छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में स्थित siyadevi waterfall एक बहुत ही खूबसूरत वॉटरफॉल है, जो अपनी 15 से 20 फीट की ऊंचाई तथा 35 से 40 फीट की चौड़ाई के कारण पर्यटकों में आकर्षण का कारण बनी हुई है। यह जलप्रपात सिया देवी मंदिर के पास स्थित है जो माता सीता को समर्पित है। मंदिर के पास स्थित होने के कारण यह जलप्रपात लोगों में प्रसिद्ध है तथा मानसून के समय जलप्रपात बहुत ही सुंदर दिखाई देता है आसपास के घने जंगल siya devi waterfall की सुंदरता में चार चांद लगाते हैं। चलिए जानते है जलप्रपात के बारे में।
सियादेवी वॉटरफॉल में बारे में
सियादेवी वॉटरफॉल एक बहुत ही खूबसूरत वॉटरफॉल है जो छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में स्थित है। जो जिला मुख्यालय से मात्र 20 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है तथा राजधानी रायपुर से 93 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। siyadevi waterfall सियादेवी टेंपल के पास स्थित है, जो यहां बहुत प्रसिद्ध है। सियादेवी वॉटरफॉल की ऊंचाई 15 से 20 फिट है तथा चौड़ाई 35 से 40 फिट है। जो देखने में बहुत ही खूबसूरत दिखाई देता है, जहां आप अपने दोस्त और परिवार के साथ इस जलप्रपात का आनंद लेने आ सकते हैं। सियादेवी झरना के बारे में पूरा जानने के लिए हमारे साथ बने रहिए।
Siyadevi Waterfall | सियादेवी वॉटरफॉल
प्रकृति की खूबसूरती से सजी बालोद जिले में स्थित सिया देवी जलप्रपात एक लोकप्रिय पर्यटक स्थल बन गया है। जहां लोग जलप्रपात की खूबसूरती को देखने के लिए आते हैं। सिया देवी जलप्रपात siyadevi temple के कारण प्रसिद्ध है क्योंकि यह जलप्रपात टेंपल के पास स्थित है। सिया देवी वॉटरफॉल अपनी 15 से 20 फीट ऊंचाई तथा 35 से 40 फीट चौड़ाई वाले जलप्रपात के कारण लोगों में एक आकर्षण का कारण बना हुआ है।
लोग siyadevi jharna की खूबसूरती के कारण खींची चले आते हैं जलप्रपात के आसपास स्थित सुंदर घने जंगल जलप्रपात की खूबसूरती में चार चांद लगाते हैं। साथ ही कल कल बहती जलप्रपात की जलधारा लोगों को दूर तक सुनाई देती हैं, जिससे कि पर्यटक जलप्रपात की सुंदरता देख आनंद तथा शांति का अनुभव करते हैं। siyadevi waterfall में वैसे तो साल भर पानी देखने को मिलता है लेकिन बरसात के समय जलप्रपात का पानी अपनी चरम सीमा पर होता है। जिसके कारण हजारों पर्यटक जलप्रपात की खूबसूरती देखने के लिए दूर-दूर से आते हैं।
Siyadevi waterfall photos
नीचे मैंने सिया देवी वॉटरफॉल की फोटो दी हुई है जिसे आप देख सकते हैं जो बहुत ही खूबसूरत है तथा एक आकर्षण का कारण है।
Best time to Visit siyadevi waterfall | सियादेवी वॉटरफॉल जाने का सही समय
सिया देवी वॉटरफॉल अपनी प्राकृतिक सुंदरता के कारण बालोद जिले में प्रसिद्ध है साथ ही यह जलप्रपात सिया देवी टेंपल के पास स्थित है जिसके कारण पर्यटक भारी संख्या में आते हैं। siyadevi waterfall में साल भर पानी देखने को मिलता है। लेकिन फिर भी नीचे मैंने सियादेवी वॉटरफॉल जाने का सबसे अच्छा समय के बारे में बताया है।
July to December – सिया देवी वॉटरफॉल जाने का सबसे अच्छा समय है जुलाई से दिसंबर के बीच क्योंकि इस समय वर्षा होती हैं जिसके बाद आप जलप्रपात जाकर जलप्रपात की खूबसूरती का लुफ्त उठा सकते हैं। साथ ही आसपास की हरे-भरे जंगल की खूबसूरती को भी निहार सकते हैं।
Note: आप वर्षा के दौरान जलप्रपात ना जाए क्योंकि पहाड़ी इलाकों में वर्षा के कारण आपके वहां फंसने की संभावना बढ़ जाती है।
Things to do in siyadevi waterfall | सियादेवी वॉटरफॉल में करने लायक चींजे
सियादेवी वॉटरफॉल एक बहुत ही खूबसूरत जलप्रपात हैं। यदि आप siyadevi jalprapat देखने के लिए आ रहे हैं तो मैंने आपको सिया देवी वॉटरफॉल में करने लायक चींजे नीचे सुझाई है जिसे आप यहां आने के बाद अपने दोस्त तथा परिवार वालों के साथ करके आनंद उठा सकते हैं।
1. पिकनिक – सियादेवी वॉटरफॉल अपने प्राकृतिक सौन्दर्य के कारण बालोद शहर में एक प्रसिद्ध जलप्रपात है, जहाँ आप पिकनिक मना सकते है और अपनी दोस्त और परिवार के साथ यादगार पल बिता सकते है।
2. स्नान – सियादेवी वॉटरफॉल की जलधारा के नीचे बहुत से पर्यटक स्नान कर जलप्रपात का मजा लेते हैं, जहां आप भी आकर इस सुंदर जलप्रपात के दृश्य का लुफ्त उठा सकते हैं।
3. प्राकृतिक दृश्य – सियादेवी वॉटरफॉल में में स्थित बहुत से प्राकृतिक दृश्य अपने व्यस्त जीवन में आनंद तथा शांति भरते है जब आप जलप्रपात के नज़ारे का लुफ्त उठाते है।
4. कैम्पिंग – यदि आप जलप्रपात की खूबसूरती का आनंद उठाने आए हैं तो आपके यहां कैंपिंग की सुविधा मिल जाती है जिससे कि आप अपने फैमिली के साथ कैंपिंग कर जलप्रपात की सुंदर नजारे का लुफ्त उठा सकते हैं।
5. ट्रैकिंग – सियादेवी वॉटरफॉल एक सुंदर घने जंगल में होने के कारण यहां आपको बहुत से छोटे बड़े पत्थर देखने को मिलते हैं साथ ही ऊंचेपहाड़ भी मिलते हैं जिस पर आप ट्रैकिंग कर सकते हैं।
Note: यदि आप सियादेवी वॉटरफॉल के पास कैंपिंग करना चाहते हैं तो आप सिर्फ सुबह से शाम तक ही कर सकते हैं। क्योंकि रात में यहां जंगली जानवरों का खतरा रहता है।
How to reach siyadevi waterfall | सियादेवी वॉटरफॉल कैसे पहुचे
सियादेवी वॉटरफॉल छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में स्थित है जो जिला मुख्यालय से मात्र 20 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है इसलिए बालोद जिले में निवास करने वाले लोगों के लिए जलप्रपात तक पहुंचना बहुत ही आसान है लेकिन फिर भी मैंने यहां पहुंचने के लिए यात्रा के कुछ साधन सुझाए हैं जिसकी मदद से आप सियादेवी वॉटरफॉल की सुंदरता देखने के लिए आ सकते हैं।
सड़क मार्ग द्वारा – यदि आप आप सड़क मार्ग से सियादेवी वॉटरफॉल आना चाहते हैं तो आप बस, कार या फिर अपने बाइक से आसकते हैं।
ट्रेन द्वारा – आप ट्रेन द्वारा बालोद पहुंचकर बड़ी आसानी से बालोद सियादेवी वॉटरफॉल जा सकते हैं।
हवाई जहाज द्वारा – आप हवाई जहाज द्वारा बालोद पहुंचकर वहां से टैक्सी द्वारा सियादेवी वॉटरफॉल बड़ी आसानी से पहुंच सकते हैं।