Narhara Waterfall Dhamtari | एक सदाबहार लोगप्रिय जलप्रपात

धमतरी जिले में स्थित narhara waterfall अपनी प्राकृतिक खूबसूरती के कारण पूरे धमतरी जिले में प्रसिद्ध है। जहां कल कल बहती जलप्रपात की जलधारा लोगों को शांति प्रदान कराती हैं। नरहरा जलप्रपात प्राकृतिक खूबसूरज जलप्रपात होने के साथ ही एक बेहतरीन पिकनिक स्पॉट है। जहां आपको बहुत से चीजें करने को मिलेंगी। यहां आप अपने दोस्तों और परिवार वालों के साथ अपना बेहतरीन यादगार पल बिता सकते हैं। नरहरा जलप्रपात वाकई एक खूबसूरत जलप्रपात है जहां आपको एक बार जरूर जाना चाहिए यदि आप धमतरी जिले के निवासी हैं।

चलिए आपको नरहरा जलप्रपात धमतरी के बारे में पूरी जानकारी देता हूं जिससे कि आप अपने परिवार और दोस्त के साथ वहां जाकर अपना खूबसूरत पल बिता सके। 

About Narhara Waterfall | नरहरा जलप्रपात के बारे में

छत्तीसगढ़ राज्य प्रकृति की गोद में समाई हुई है जहां पर बहुत से ऐसे स्थान है जो प्रकृति के सुंदर नजारे दिखाते हैं। उन्ही खूबसूरत जगह में से एक narhara waterfall है, जो छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में स्थित है। नरहरा जलप्रपात धमतरी जिले से 34 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। यह एक बहुत ही खूबसूरत जलप्रपात है जहां प्रतिवर्ष पर्यटक हजारों की संख्या में जलप्रपात की खूबसूरती का आनंद लेने के लिए जाते हैं। यह मन को मोह लेने वाला स्थान है जहां आप अपने परिवार तथा दोस्त के साथ जा सकते हैं। नरहरा वॉटरफॉल एक खूबसूरत जलप्रपात होने के साथ ही एक बेहतरीन पिकनिक स्पॉट भी हैं, जहां लोग पिकनिक मनाने अपने परिवार के साथ जाते हैं। 

Narhara Waterfall | नरहरा जलप्रपात धमतरी

प्राकृतिक खूबसूरती से भरपूर नरहरा जलप्रपात हजारों लोगों के द्वारा सबसे अधिक घूमे जाने वाले जगह में से एक है। यहां स्थित जलप्रपात कल कल बहती लोगों को अपनी ओर आकर्षित करती है। नरहरा जलप्रपात की ऊंचाई 15 से 20 फिट है। लेकिन आपको बता दूं कि narhara waterfall में जलधारा ऊंचे पहाड़ियों के बीच से होकर आती है, जिसकी सुंदरता लोगों को लुभाती करती हैं। जलप्रपात की जलधारा लंबी होने के कारण बीच-बीच पर बड़े-बड़े चट्टान की सतह बने हुए हैं जिस पर पर्यटक बैठ प्रकृति की खूबसूरती का आनंद लेते हैं। 

बरसात के दिनों में नरहरा जलप्रपात में अधिक पानी देखने की मिलता है जिसके कारण इसकी सुंदरता अपनी चरम सीमा पर होती है। जलप्रपात के अगल-बगल सुंदर हरे भरे घने जंगल narhara waterfall की खूबसूरती में चार चांद लगती हैं। जलप्रपात के पास कुछ प्रसिद्ध देवी देवताओं के मंदिर स्थित है जैसे मां काली, मां दुर्गा, श्री हनुमान जी का मंदिर तथा बाहर की तरफ भगवान शिव की खूबसूरत प्रतिमा बनाई गई है। जिससे कि आप जलप्रपात की सुंदरता का आनंद उठाने के से पहले यहां स्थित प्रसिद्ध देवी देवताओं के दर्शन कर ले। 

Note: वर्षा के बाद जलप्रपात जाए तो जलप्रपात से दूरी बनाकर रखें क्योंकि इस स्थान के चट्टानों पर बहुत फिसलन है। 

Narhara Waterfall Photos

नीचे मैंने आपके लिए narhara waterfall की तस्वीरें दी हुई है जिसे आप देख सकते हैं तथा आप अपने परिवार और दोस्तों के साथ इस जलप्रपात पर जाकर अपना खूबसूरत पल बिता सकते हैं। 

narhara waterfall dhamtari
narhara waterfall dhamtari photos
narhara waterfall temples photos

Best time to Visit Narhara Waterfall

नरहरा जलप्रपात धमतरी जिले में स्थित एक बहुत ही खूबसूरत जलप्रपात है जहां आप यदि जाते हैं तो आपको एक अलग ही प्रकार की शांति प्राप्त होती है जलप्रपात की खूबसूरती इतनी अच्छी है कि पर्यटक कल कल बहती जलप्रपात की जलधारा को चट्टान पर बैठे निहारत रहती हैं। यदि आप narhara waterfall जाना चाहते हैं तो नीचे मैंने नाराय जलप्रपात जाने का सबसे अच्छा समय बताया हुआ है जिसे आप देख सकते हैं। 

July to December: नरहरा वॉटरफॉल जाने का सबसे अच्छा समय है जुलाई से दिसंबर के बीच क्योंकि इस समय वर्षा होती हैं जिसके बाद आप जलप्रपात जाकर जलप्रपात की खूबसूरती का लुफ्त उठा सकते हैं। साथ ही आसपास की हरे-भरे जंगल की खूबसूरती को भी निहार सकते हैं।

Note: आप वर्षा के दौरान जलप्रपात ना जाए क्योंकि पहाड़ी इलाकों में वर्षा के कारण आपके वहां फंसने की संभावना बढ़ जाती है। 

Things to do in Narhara Waterfall

नरहरा जलप्रपात एक बहुत ही खूबसूरत जलप्रपात हैं। यदि आप narhara jalprapat देखने के लिए आ रहे हैं तो मैंने आपको नरहरा वॉटरफॉल में करने लायक चींजे नीचे सुझाई है जिसे आप यहां आने के बाद अपने दोस्त तथा परिवार वालों के साथ करके आनंद उठा सकते हैं। 

1. पिकनिक – नरहरा जलप्रपात अपने प्राकृतिक सौन्दर्य के कारण धमतरी शहर में स्थित एक प्रसिद्ध जलप्रपात है, जहाँ आप पिकनिक मना सकते है और अपनी दोस्त और परिवार के साथ यादगार पल बिता सकते है। 

2. स्नान  – नरहरा जलप्रपात की जलधारा के नीचे बहुत से पर्यटक स्नान कर जलप्रपात का मजा लेते हैं, जहां आप भी आकर इस सुंदर जलप्रपात के दृश्य का लुफ्त उठा सकते हैं। 

3. प्राकृतिक दृश्य – नरहरा वॉटरफॉल में में स्थित बहुत से प्राकृतिक दृश्य अपने व्यस्त जीवन में आनंद तथा शांति भरते है जब आप जलप्रपात के नज़ारे का लुफ्त उठाते है। 

4. कैम्पिंग – यदि आप जलप्रपात की खूबसूरती का आनंद उठाने आए हैं तो आपके यहां कैंपिंग की सुविधा मिल जाती है जिससे कि आप अपने फैमिली के साथ कैंपिंग कर जलप्रपात की सुंदर नजारे का लुफ्त उठा सकते हैं। 

5. ट्रैकिंग – नरहरा झरना एक सुंदर घने जंगल में होने के कारण यहां आपको बहुत से छोटे बड़े पत्थर देखने को मिलते हैं साथ ही ऊंचे पहाड़ भी मिलते हैं जिस पर आप ट्रैकिंग कर सकते हैं। 

Note: यदि आप नरहरा जलप्रपात के पास कैंपिंग करना चाहते हैं तो आप सिर्फ सुबह से शाम तक ही कर सकते हैं। क्योंकि रात में यहां जंगली जानवरों का खतरा रहता है। 

Dhamtari Tourist Places

छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में बहुत से पर्यटक स्थल मौजूद है जो प्रकृति की सुंदरता को उजागर करते हैं यहां पर बहुत से प्रसिद्ध देवी देवताओं के मंदिर भी स्थित है जो पूरे छत्तीसगढ़ में प्रसिद्ध है। इसलिए नीचे मैंने धमतरी में घूमने की जगह सुझाई है, जहां आप जाकर अपने दोस्त और परिवार वालों के साथ खूबसूरत पल बिता सकते हैं। 

  1. Bilai Mata Mandir
  2. Angaarmoti Mandir ????
  3. Sitanadi Wildlife Sanctuary
  4. Sihava, Rudri
  5. Mandagiri Hill
  6. Rudreshwar Temple
  7. Karneswar Mandir
  8. Maa Shitla Temple

How to reach Narhara Waterfall Dhamtari

नरहरा जलप्रपात छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में स्थित है, जो जिला मुख्यालय से मात्र 34 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। जहां आप बड़ी आसानी से यात्रा के साथ में द्वारा पहुंच सकते हैं। नीचे मैंने narhara waterfall dhamtari जाने के लिए यात्रा के कुछ साधन सूचनाओं हैं जिनकी सहायता से आप बड़ी आसानी से धमतरी पहुंचकर जलप्रपात के सुंदर लजारे का लुफ्त उठा सकते हैं साथ ही आप यहां पिकनिक भी बना सकते हैं। 

सड़क मार्ग द्वारा – यदि आप आप सड़क मार्ग से नरहरा जलप्रपात आना चाहते हैं तो आप बस, कार या फिर अपने बाइक से आ सकते हैं

ट्रेन द्वारा – आप ट्रेन द्वारा धमतरी पहुंचकर बड़ी आसानी से धमतरी नरहरा जलप्रपात जा सकते हैं। 

हवाई जहाज द्वारा – आप हवाई जहाज द्वारा धमतरी पहुंचकर वहां से टैक्सी द्वारा नरहरा जलप्रपात बड़ी आसानी से पहुंच सकते हैं।

अधिकतर पूछे जाने वाले प्रश्न

नरहरा जलप्रपात की ऊंचाई कितनी है?

नरहरा जलप्रपात की ऊंचाई 15 से 20 फिट है। 

नरहरा जलप्रपात कहां है?

नरहरा जलप्रपात छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में स्थित है। 

नरहरा जलप्रपात के पास कौन सा मंदिर है?

नरहरा जलप्रपात के पास माँ काली, माँ दुर्गा, भगवान शिव तथा हनुमान जी का छोटा सा मंदिर स्थित है। 

धमतरी नरहरा जलप्रपात की दुरी कितनी है?

धमतरी से नरहरा जलप्रपात की दुरी 34 किमी है।

Narhara Waterfall Reviews

यदि आप धमतरी जिले के निवासी हैं तो मैं आपको बता दूं कि यह एक बहुत ही खूबसूरत स्थान है जहां आप जलप्रपात की खूबसूरती का आनंद लेने आ सकते हैं। narhara waterfall में बहती जलधारा आपको अपनी और आकर्षित करती हैं। जलप्रपात की जलधारा के बीच स्थित छोटे-बड़े चट्टानों पर बैठकर आप आप शांति का अनुभव करते हैं। तथा कल कल रहती जलप्रपात की जलधारा मधुर ध्वनि सुनती हैं। नरहरा जलप्रपात धमतरी जिले का सबसे खूबसूरत जलप्रपात कहे तो कोई गलत नहीं है। क्योंकि narhara waterfall dhamtari आने के बाद लोग इसकी सुंदरता तथा खूबसूरती की तारीफ करते थकते नहीं है। आप भी नरहरा जलप्रपात आकर इस अद्वितीय अनुभव का एहसास ले सकते हैं। 

Leave a Comment