Ambikapur Hanuman Mandir | लगातार बढ़ती हनुमान जी की मूर्ति

एक ऐसा स्थान जहाँ श्री हनुमान जी की मूर्ति प्रतिदिन लगातार बढ़ती जा रही हैं। जब मूर्ति की स्थापना की गई थी तब मूर्ति की ऊंचाई 1 फीट के आसपास थी लेकिन वर्तमान में मूर्ति की ऊंचाई 5 से 7 फिट हो गई हैं। हम बात कर रहे है ambikapur hanuman mandir की. स्थानीय लोगों के अनुसार स्वयं हनुमान जी इस मंदिर में निवास करते हैं क्योंकि यहाँ प्रतिदिन 24 घंटे रामचरित मानस का पाठ किया जाता है, जिसके कारण लोगों को ऐसे लगता है कि मंदिर में हनुमान जी रामचरित मानस का पाठ बैठे हुए सुन रहे हैं। 

जिसके कारण लोग मंगलवार और शनिवार को भारी संख्या में श्री हनुमान जी के दर्शन करने के लिए आते हैं यह आने के बाद बहुत से लोगों की मनोकामना पूरी हुई है। तथा यदि आप किसी समस्या से गिरे हुए हैं तो आपको ambikapur hanuman mandir एक बार जरूर आना चाहिए। चलिए जानते हैं मंदिर के बारे में – 

परिचय

प्रसिद्ध अंबिकापुर हनुमान मंदिर जो छत्तीसगढ़ में स्थित प्रसिद्ध धार्मिक पर्यटक स्थलों में से एक है। यह हनुमान मंदिर सरगुजा जिले के अंबिकापुर शहर में लमगांव नामक गांव में स्थित है। जो सरगुजा जिला मुख्यालय से 41 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। तथा अंबिकापुर से मात्र 25 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। यहां स्थित हनुमान मंदिर काफी चर्चा में है, स्थानीय लोगों के अनुसार इस मंदिर में साक्षात हनुमान जी मूर्ति के रूप में एक वृक्ष पर प्रकट हुई थी। तथा इसके पीछे के रहस्य को हम इस पोस्ट के माध्यम से आपके साथ साझा करेंगे। जानने के लिए हमारे साथ बनी रही है।

Ambikapur Hanuman Mandir | अंबिकापुर हनुमान मंदिर

कलयुग के देवता कहे जाने वाले महावीर हनुमान जी साक्षात एक वृक्ष के अंदर प्रकट हुए थे जिसे लोग ambikapur hanuman murti in tree से जानते हैं। इसके बाद से स्थानीय लोगों के द्वारा मंदिर का निर्माण किया गया। मंदिर का निर्माण 1995 के आसपास का बताया जाता है। मंदिर की रूपरेखा बहुत ही भव्य तरीके से बनाई गई हैं, तथा मंदिर के अंदर स्थित हनुमान जी की मूर्ति बहुत ही आकर्षक है। 

कहा जाता है कि जब से हनुमान जी यहां प्रकट हुए हैं तब से हनुमान जी की मूर्ति हर दिन बढ़ती जा रही है। इसलिए लोग ambikapur hanuman murti growing कहते हैं। क्योंकि जब हनुमान जी की मूर्ति स्थापित की गई थी तब अंबिकापुर के हनुमान जी की मूर्ति की ऊंचाई 1 से 1.5 फीट थी। लेकिन वर्तमान में हनुमान जी की मूर्ति की ऊंचाई लगभग 5 से 7 फिट हो गई हैं तथा यह मूर्ति बढ़ती ही जा रही है। मंदिर की मान्यता स्थानीय लोगों में बहुत अधिक देखी जाती है। मंदिर में सन 2002 से हर दिन 24 घंटे रामचरित मानस का पाठ किया जाता है। इसलिए यहां के लोगों के लिए यह मंदिर एक आस्था का केंद्र बना हुआ है। 

अंबिकापुर के हनुमान मंदिर की रूपरेखा कुछ इस प्रकार की है जैसे की हनुमान जी श्री राम दरबार के सामने हो। क्योंकि हनुमान मंदिर के सामने भव्य श्री राम मंदिर का निर्माण किया गया है मंदिर के गर्भ गृह में श्री राम, माता सीता तथा लक्ष्मण जी की मूर्ति को स्थापित किया गया है। तथा राम मंदिर के सामने भगवान शिव की शिवलिंग प्रतिमा स्थापित है। 

यहाँ स्थित हनुमान मंदिर की रूपरेखा को भव्य तरीके से बनाया गया है जिसके गर्भगृह में स्थित हनुमान जी की मूर्ति का श्रृंगार कर विराजमान किया गया है। मंदिर के अंदर बाबा त्रिवेणी की मूर्ति स्थापित की गई है इसी बाबा के द्वारा ही हनुमान जी को वृक्ष ऊपर से बाहर निकाला गया था जिनके बारे में आप नीचे पढ़ सकते हैं। 

ambikapur hanuman mandir photos

Ambikapur Hanuman Mandir Story in Hindi

अंबिकापुर हनुमान मंदिर कहानी कहे या अंबिकापुर हनुमान मंदिर का रहस्य या इतिहास दोनों बराबर है। बहुत पहले यहां एक त्रिवेणी नाम के बाबा रहते थे। जिनके सपने में श्री हनुमान जी हर रोज आते थे तथा सपने में हनुमान जी कहते थे कि मैं एक वृक्ष के अंदर फंसा हूं मुझे बाहर निकालो बाबा त्रिवेणी इस नजर अंदाज कर देते थे लेकिन सपने में बार-बार श्री हनुमान जी यही कहते थे जिसके कारण बाबा त्रिवेणी ने हनुमान जी को वृक्ष से निकलने के लिए कुल्हाड़ी लेकर वृक्ष के पास गया और धीरे-धीरे से वृक्ष को काटने लगा ताकि हनुमान जी से बाहर आ सके। 

आसपास के लोगों द्वारा बाबा त्रिवेणी को रोका गया तथा मूर्ख पागल कहने लगे। लेकिन फिर भी बाबा ने किसी की बात सुने बिना वृक्ष को काटते रहे तभी कुछ क्षण बाद पेड़ के अंदर से श्री हनुमान जी की मूर्ति सबको नजर आई सभी आश्चर्यचकित रह गए और हाथ जोड़कर महावीर हनुमान जी से क्षमा मांगने लगे। इसके बाद हनुमान जी को वृक्ष से बाहर निकाल कर मंदिर निर्माण कर विधि विधान से हनुमान जी की मूर्ति को मंदिर के अंदर स्थापित किया। तब से लेकर आज तक वहां श्री हनुमान जी के दर्शन करने के लिए लाखों भक्तों की भीड़ लगी रहती है।

इसे भी पढ़े – Angarmoti Mandir ( प्रसिद्ध अंगार मोती मंदिर धमतरी )

Ambikapur Hanuman Mandir Photos

नीचे मैंने अंबिकापुर हनुमान मंदिर की फोटो दी हुई है जो स्वयं ही वृक्ष के अंदर से प्रकट हुई हैं जिसे आप देख सकते हैं तथा आप यहां आकर कलयुग के देवता कहे जाने वाले महावीर हनुमान जी का दर्शन कर सकते हैं।

ambikapur hanuman mandir
ambikapur hanuman mandir chhattisgarh
मुख्य हनुमान मंदिर
ambikapur ram mandir photos

How to reach Ambikapur Hanuman Mandir

छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में hanuman mandir lamgaon ambikapur में स्थित है। जो अंबिकापुर से लगभग 25 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है जहां पहुंचना लगभग सभी के लिए बहुत ही आसान है लेकिन फिर भी मैं आपको lamgaon ambikapur hanuman mandir पहुंचने के लिए यात्रा के कुछ साधन नीचे सुझाऊंगा जिससे कि आप बड़ी ही आसानी से श्री हनुमान जी के दर्शन करने यहां अपने दोस्तों और परिवारों के साथ आ सकें।

सड़क मार्ग द्वारा – यदि आप आप सड़क मार्ग से लमगांव हनुमान मंदिर आना चाहते हैं तो आप बस, कार या फिर अपने बाइक से आ सकते हैं। 

ट्रेन द्वारा – आप ट्रेन द्वारा सरगुजा पहुंचकर बड़ी आसानी से अंबिकापुर हनुमान मंदिर लमगांव जा सकते हैं। 

हवाई जहाज द्वारा – आप हवाई जहाज द्वारा सरगुजा पहुंचकर वहां से टैक्सी द्वारा hanuman mandir lamgaon बड़ी आसानी से पहुंच सकते हैं।

इसे भी पढ़े – Chandi Mata Mandir Bagbahara | यहाँ भालू आतें है दर्शन करने

Watch Video:

आपके कुछ प्रश्नों के उत्तर

अंबिकापुर हनुमान मंदिर क्यों प्रसिद्ध है

यहां साक्षात हनुमान जी एक वृक्ष के अंदर से प्रकट हुए थे तथा हनुमान जी की मूर्ति की ऊंचाई लगातार बढ़ती जा रही हैं जिसके कारण यह अंबिकापुर हनुमान मंदिर प्रसिद्ध है। 

हनुमान जी की बढ़ती हुई मूर्ति कहां स्थित है

श्री हनुमान जी की बढ़ती हुई प्रतिमा छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में अंबिकापुर शहर के लमगांव नामक गांव में स्थित है।

अंबिकापुर हनुमान मंदिर कब जाना चाहिए

अंबिकापुर में स्थित हनुमान मंदिर में मंगलवार तथा शनिवार को जाना सबसे अच्छा माना जाता है। इस दिन जाकर हनुमान जी की पूजा अर्चना करना चाहिए। 

Ambikapur Hanuman Mandir Review

मैं वह बताऊंगा जो मैं यहां अनुभव किया है Ambikapur hanuman mandir एक प्रसिद्ध धार्मिक स्थल है यहां श्री हनुमान जी स्वयं निवास करते हैं। ऐसा यहां स्थानीय लोगों के द्वारा कहा जाता है, लेकिन मैंने यहां अनुभव किया कि सच में यह मंदिर एक चमत्कारी मंदिर है क्योंकि यहां प्रतिदिन 24 घंटे रामचरित्र मानस का पाठ किया जाता है जिसके कारण ऐसा प्रतीत होता है कि श्री हनुमान जी यही आसपास बैठे रामचरितमानस पाठ सुन रहे हैं। तथा यहां बहुत से लोगों की मनोकामना पूरी हुई है, जिसे आप यहां आकर लोगों द्वारा सुन सकते हैं या फिर आप अपनी मनोकामना की पूर्ति के लिए Ambikapur lamgaon Hanuman mandir आकर हनुमान जी के दर्शन कर सकते हैं। मैं यकीन से कहता हूं कि आपकी सारी मनोकामना महावीर हनुमान जी जरूर पूरी करेंगे। 

यदि आप यहां आए हुए हैं तो आप हमें कमेंट में अपना अनुभव शेयर करना ना भूले।

धन्यवाद, आपका दिन शुभ हो!

Leave a Comment

F5/REL0AD THE PAGE TO REMOVE THE ADS

X