नवरात्रि के दौरान sarwamangala mandir korba में श्रद्धालु भक्तों की भीड़ लगी रहती है। यह मंदिर कोरबा जिले का एक प्रसिद्ध मंदिर है, जहाँ प्रतिदिन सैकड़ो भक्त आते है। माँ सर्वमंगला देवी माँ दुर्गा का स्वरुप है इसलिए यह मन्दिर माँ दुर्गा को समर्पित है। यह मंदिर हसदेव नदी के तट के पास स्थित है जिसके कारण यह मंदिर आसपास के सभी गांवों के लिए एक आस्था का केंद्र बना हुआ है। मंदिर से जुड़े बहुत से मान्यता है तथा इनसे जुडी बहुत सी कहानियाँ है जिसे हम इस पोस्ट के माध्यम से आपके साथ साझा करेंगे। जिसे जानने के लिए हमारे साथ बने रहिए।
Sarwamangala Mandir Korba | सर्वमंगला मंदिर कोरबा
छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध मंदिरों में से एक मां सर्वमंगला मंदिर कोरबा जिले में स्थित है। मां sarwamangala mandir korba जिले का सबसे प्रसिद्ध एवं प्रमुख मंदिरों में से एक है। यह मंदिर मां दुर्गा को समर्पित है। मंदिर के गर्भगृह में मां सर्व मंगला देवी की सुंदर प्रतिमा विराजमान है तथा दीवारों के चारों तरफ मां नव दुर्गा के रूपों को चित्रित किया गया है। माता के दर्शन करने के लिए प्रतिदिन सैकड़ो श्रद्धालु भक्तों की भीड़ लगी रहती है।
प्रसिद्ध सर्वमंगला मंदिर कोरबा जिले से मात्र 7 से 8 किलोमीटर की दूरी पर बरमपुर नाम के छोटे से गांव के पास मंदिर हसदेव नदी के तट पर स्थित है। मां सर्वमंगला मंदिर का निर्माण 1898 के आसपास का बताया जाता है, जिससे यह पता चलता है की मां सर्वमंगला मंदिर 122 साल पुराना है। सर्वमंगला मंदिर प्रांगण में एक वटवृक्ष स्थित है, जो मंदिर के पुजारी के अनुसार 500 वर्ष पुराना है।
मां सर्वमंगला मंदिर की रूपरेखा बहुत ही भव्य तरीके से निर्मित की गई है। मंदिर के अंदर घुसते ही प्रांगण में एक बड़ा प्रवेश द्वार बनाया गया है जिस पर “ मां सर्वमंगला देवी मंदिर” लिखा है। मुख्य मंदिर द्वार के सामने दो शेरों की बैठी हुई मूर्ति बनाई गयी है तथा मंदिर प्रांगण के सामने स्थित वटवृक्ष के नीचे श्री हनुमान जी की छोटी प्रतिमा स्थापित की गई है।
अन्य मंदिर
मां सर्वमंगला मंदिर के अलावा भी यहां अन्य देवी देवताओं के मंदिर भी स्थित है जैसे मुख्य मंदिर के बगल में एक बड़ा विश्व धाम मंदिर, भगवान शिव का शिवलिंग, मां काली मंदिर, हनुमान मंदिर, शीतला माता मंदिर, भैरवनाथ मंदिर तथा त्रिलोकी नाथ मंदिर व मनौती मंदिर हैं। यहां सूर्य देवता की रथ पर सवार भव्य प्रतिमा बनाया गया है जिसके दर्शन आप कर सकते हैं।
History of Sarwamangala Mandir Korba | सर्वमंगला मंदिर का इतिहास
कोरबा जिले में स्थित मां सर्वमंगला मंदिर का इतिहास 122 साल पुराना है। कुछ स्रोतों से पता चलता है कि सर्वमंगला मंदिर का निर्माण 1898 के आसपास का है। जिसका निर्माण जमींदारों में से एक राजेश्वर दयाल कि पूर्वजों द्वारा किया गया था। मंदिर के पास स्थित वटवृक्ष को 500 साल पुराना बताया जाता है। जिसे मनोकामना पूरा करने वाला वृक्ष कहा जाता है। वृक्ष के ऊपर ढेर सारे नारियल इच्छा पूर्ति के लिए बांधे गए हैं, इसलिए इसे मनौती मंदिर कहते हैं। कहा जाता है कि पहले यहां हथिया आराम करते थे तथा मोर यहां पर बैठकर क्रीड़ा करते थे।
Sarwamangala Mandir Gufa
मां सर्वमंगला मंदिर के पास एक गुप्त गुफा स्थित है जो नदी के नीचे से दूसरी तरफ निकलता है। कहाँ जाता है की इस गुप्त गुफा का इस्तेमाल रानी धनराज कुंवर देवी अपनी दैनिक यात्रा के लिए करती थी। यहां स्थित यह गुफा बहुत ही पुराना बताया जाता है। अभी के समय गुफा पूरी तरह से विलुप्त हो गया है इसके कुछ परिमाण आपके यहां देखने को मिलते हैं।
Sarwamangala Mandir Photos
नीचे मैंने सर्वमंगला मंदिर की फोटो दी हुई है जिसे आप देख सकते हैं साथ ही मंदिर के पास स्थित अन्य देवी देवताओं के मंदिरों की फोटो भी दी हुई है।
Best time to Visit Sarwamangala Mandir Korba
वैसे तो यहां प्रतिदिन सैकड़ो श्रद्धालु भक्त माता के दर्शन करने के लिए आते हैं। लेकिन sarvamangala mandir korba में नवरात्रि के समय भक्तों की भारी संख्या देखी जाती है। जिसके कारण सर्वमंगला मंदिर नवरात्रि के समय आना उचित माना जाता है। क्योंकि यह मंदिर मां दुर्गा को समर्पित है जिसके कारण नवरात्रि के 9 दिन माँ नव दुर्गा की विशेष पूजा अर्चना की जाती है। इसलिए आप Navratri के समय आकर माता के दर्शन कर सकते हैं।
Places to Visit near Korba
कोरबा जिले में बहुत से पर्यटक स्थल है, जहां आप अपने दोस्त तथा परिवार के साथ घूम सकते हैं तथा कोरबा में घूमने की जगह मैंने नीचे सुझाई है इन दी हुई जगह पर आप जा सकते हैं।
- Devpahari Waterfall
- Kanki
- Kudurmal
- Satrenga picnic spot ????
- Chaiturgarh
- Tuman
- Kendai Waterfall
- Mouhargarh
- Golden Island ????
How to reach Sarwamangala Mandir Korba
मां सर्वमंगला मंदिर पहुंचना बहुत ही आसान है। यह मंदिर कोरबा जिले में स्थित है तथा कोरबा से सर्वमंगला मंदिर की दूरी करीब 7 से 8 किलोमीटर है। जहां आप बड़ी ही आसानी से यात्रा के कुछ साधनों द्वारा पहुंच सकते हैं। जिसे मैं नीचे सुखाया है जिसकी सहायता से आप यहां पहुंच पाएंगे।
सड़क मार्ग द्वारा – यदि आप आप सड़क मार्ग से sarwamangala mandir आना चाहते हैं तो आप बस, कार या फिर अपने बाइक से आसकते हैं।
ट्रेन द्वारा – आप ट्रेन द्वारा कोरबा पहुंचकर बड़ी आसानी से सर्वमंगला मंदिर जा सकते हैं।
हवाई जहाज द्वारा – आप हवाई जहाज द्वारा कोरबा पहुंचकर वहां से टैक्सी द्वारा माँ सर्वमंगला मंदिरबड़ी आसानी से पहुंच सकते हैं।